• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अज्ञात बेकाबू ट्रक ने दंपत्ति को रौंदा पति की मौत पत्नी घायल रिपोर्ट दयाशंकर साहू

 

पूँछ झांसी अप्रैल राजमार्ग पर आज एक वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत जबकि महिला घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भेज दिया जबकि उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई जिसका पंचनामा कर पुलिस ने शव विच्छेदन के लिए भेज दिया प्राप्त विवरण के अनुसार माता प्रसाद 45 वर्ष निवासी ग्राम थाना एरच अपनी पत्नी सुनीता देवी 40 के साथ मोटरसाइकिल  क्रमांक  MP 07  m  जी  9640 से कुठौंद जालौन से एक त्रियोदशी कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे की ग्राम सेसा के पास पहुंचा ही था की बताया गया है की एक टेलर ट्रक टक्कर मारकर भाग गया जिसमें टोल प्लाजा सेमरी पर उक्त वाहन को पुलिस की सूचना पर रोकने के लिए कहा गया ट्रेलर ट्रक की टक्कर लगते हैं माता प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई उसकी पत्नी सुनीता को घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed