पूँछ झांसी अप्रैल राजमार्ग पर आज एक वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत जबकि महिला घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भेज दिया जबकि उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई जिसका पंचनामा कर पुलिस ने शव विच्छेदन के लिए भेज दिया प्राप्त विवरण के अनुसार माता प्रसाद 45 वर्ष निवासी ग्राम थाना एरच अपनी पत्नी सुनीता देवी 40 के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक MP 07 m जी 9640 से कुठौंद जालौन से एक त्रियोदशी कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे की ग्राम सेसा के पास पहुंचा ही था की बताया गया है की एक टेलर ट्रक टक्कर मारकर भाग गया जिसमें टोल प्लाजा सेमरी पर उक्त वाहन को पुलिस की सूचना पर रोकने के लिए कहा गया ट्रेलर ट्रक की टक्कर लगते हैं माता प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई उसकी पत्नी सुनीता को घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार