झांसी गरौठा – झाँसी से गरौठा मार्ग को चलने वाली परिवाहन की वसे आए दिन न आने से लोगो को भारी परेषानी का सामना करना पडता है। क्योकि परिवाहन विभाग के स्टाफ की लापरवाही का खामियाजा सवारियो को उठाना पडता है। क्योकि सवारियाँ साढे छ वजे तक डिपो के इंतजार में वैठी रहती है। वाद में पता चलता है कि आज वस नही जाएगी।। आखिर ऐसा क्यो होता है लोगो को यह जानकारी रहती है वस जाएगी लेकिन एन मौके पर स्टाफ द्वारा कह दिया जाता है कि आज स्टाफ की कमी के कारण या फिर वस फेल होने के कारण गरौठा वस नही जाएगी। आखिर यह स्टाफ के लोग उन सवारियो की मजवूरियाँ क्यो नही जानते है जिनको झाँसी जिले से तकरीवन 120 किमी की दूरी पर अपने गाँव जाना है । क्योकि साढे पाच औ साढे छ की डिपो के लिए सभी व्यापारी व गाव से गए हुए किसान व तारीखो पर गए हुए क्षेत्र के लोग इन्ही वसो के सहारे जाते है कि शाम को इनही वसो से वापिस आ जाएगे। लेकिन परिवाहन वसो के आए एम एम साहव काै इन लोगो की परेशानियाँ क्यो नही दिखाई देती है। सैकडो गाव के लोगो ने इस वात की षिकायत की है कि यह परिवाहन की वसे सुखरु रुप से चलाई जाए यदि यह वसे सुचारु रुप से नही चलाई जाएगी तो इसके लिए क्षेत्र के सैकड़ो गाव के लोग जिलाधिकारी झासी एवं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुचाने अपनी आवाज पहुंचाने का कार्य करेंगे।
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार