पूँछ झांसी राजमार्ग स्थित अष्टभुजी मंदिर पेट्रोल पंप के सामने महामृत्युंजय शिवालय पर भगवान भूतभावन महादेव की 17 बी वर्षगांठ श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई जिसमें भगवान शंकर का पूजन अभिषेक श्रृंगार के साथ विधिवत हवन सीताराम त्रिपाठी जी द्वारा कराया गया मुख्य यजमान पत्रकार राम कुमार गोस्वामी रहे इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा पूर्ण आहुति में सम्मिलित होकर हवन किया गया इस अवसर पर पुजारी शंकर प्रकाश तिवारी सरजू प्रसाद गोस्वामी संदीप सोनी रामबाबू साहू यस राम जी गोस्वामी उमाकांत तिवारी दयाशंकर नीरज श्रीमती हर कुंवर ममता रामकली सोनी मुस्कान रिचा गोस्वामी सहित आदि उपस्थित रहे साथ ही हनुमान जयंती के अवसर पर दालान वाले पश्चिम मुख संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर विधिवत हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रुप से कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने कन्याओं को मिष्ठान खिलाकर गोविंद पुण्य लाभ अर्जित किया इस दौरान सीताराम हरिराम तिवारी चिंतामन साहू प्रेम नारायण बलराम मानसिंह साहब सिंह राकेश भारद्वाज कल्लू आचार्य रामस्वरूप दाऊ पूरन साहू हल्के गोस्वामी संतोष सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार