झाँसी ,गुरसरांय-मामला गुरसरांय के मुहल्ला नारायण पूरा काशीराम कालोनी का है जहाँ पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पिटाई कर दी ,बताया जा रहा है कि काशीराम कालोनी निवासी इरशाद टेलर अपनी पत्नी रिजबना की आये दिन मारपीट करता रहता है पत्नी का कहना है कि उसका पति सामने रहने बाली गीता से नाजायज समंध है इसकी बजह से बह अपनी पत्नी की रोज पिटाई करता है जब मुहल्ले बालो से जानकारी ली गयी ,तो मुहल्ले बालो का कहना है कि पीड़ता का पति ,सामने रहने बाली गीता को कई बार रगें हाथो पकड़ा गया ,पीड़ता ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है खबर लिखे जाने तक अभी कोई कार्यबाही नही हुई है
रिपोर्ट ,मुकेश राठौर गुरसरांय झाँसी
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार