• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली रिपोर्ट कपिल गुप्ता

**हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली**

बंगरा(झाँसी) नव युवा समिति ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर कचनेव गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हनुमानजी के रूप, भव्य राम दरबार व आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। राम नाम के उद्घोष के साथ निकली शोभायात्रा से पूरा गांव भक्तिमय हो गया।शोभायात्रा बंजरंगबली मंदिर से शुरू हुई जो पूरे गांव भ्रमण कर बापिस बजरंग बली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भगवान हनुमान को लड्डओं का भोग सहित मीठा पान, सिंदूर व बूंदी का प्रसाद चढ़ाया। सोभयात्रा के दौरान ध्वज पूजन में आशीष गुप्ता,शरद खरे,सानू खान,राजा कुशवाहा,नंदी ,लोकेंद्र ,रामजी खरे,देवेंद्र,रोहित,बल्लन खरे,विजय गुप्ता,कपिल गुप्ता बंगरा,संजय यादव,धनीराम कुशवाहा,शेर खान सिमरधा बाले,महेश अध्यापक,शीके चौबे,दयानू खरे,

रिपोर्ट-कपिल गुप्ता ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in