• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गोरखपुर के सांसद के पिता व राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत:रि.धीरेन्द्र रायकवार

गोरखपुर के सांसद के पिता व राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत:रि.धीरेन्द्र रायकवार

कस्वा क़े गेस्टहाउस में रायकवार समाज क़े लोंगो ने गोरखपुऱ से आए सांसद के पिता वाह निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजय निषाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया ! इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जातियों का आरक्षण सामाप्त किये जाने तथा उप जातियों में बाँटने की निंदा की! इस दौरान उन्होंने कहा की चुनाव वैलिड पेपर से कराना चाहिए ! मशीनों क़े द्वारा निष्पक्ष चुनाव होना असम्भव है ! संख्या क़े आधार पर सभी वर्ग क़े लोंगो को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए निषाद पार्टी तथा राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद क़े राष्ट्रीय अध्ध्यक्ष डा संजय निषाद ने कहा की संगठन २९ राज्यो में काम कर रहा है जिसमे यूवाओ को समाज सेवा क़े प्रति जागरूक करने तथा समाज हित में योगदान करने का प्रशिक्षण दिया जाता है, जनपद झाँसी क़े ग्राम एरच में इतिहासिक भूमि को लेकर राजा हिरण्यकश्यप और भक्त प्रह्लाद की नगरी का सौन्दर्यरीकरण करना चाहिए पहले नगरी स्वर्ण नगरी क़े नाम से प्रसिद्ध थी इतिहास गवाह करता है की बुंदेलखंड में अनेक राजाओं ने जगह जगह राजधानी बनाकर राज्य किया है उन प्राचीन नगरो को विकसित करने का काम प्रदेश की योगी सरकार को पुरातत्व विभाग के माधयम से कराकर पर्यटन स्थल बनाने का काम भाजपा को करना चाहिए वहीं उन्होंने रायकवार समाज के सोए हुए नव युवा एवं समाज के लोगों को जागृत करने के लिए कहा है कि मत भूलो कि आप उस वंश के वंशज हो जिन्होंने भगवान राम को पार लगाया था और उन्होंने कहा कि कहीं का भी इतिहास उठाकर देख लो राज निषाद राज और भी कई राजाओं ने राज किए हैं और आज हमारी रायकवार समाज सबसे पीछे है आखिर क्यों वह वक्त आ गया है वह समाज के भाइयों जागो और एकजुट होकर सब को बतला दो कि रायकवार समाज जाग चुका है और एक नया आयाम खड़ा कर दो इस अबसर पर रज्जन बाबू देवदत्त भारत सिंह रमेश कुमार रायकवार ठाकुरदास भगवानदास निषाद सहित समाज क़े ध्यक्ष उपस्थित रहे l वही मोठ होते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद झांसी पहुंचे जहां पर जगह-जगह चौराहों पर उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए जय निषाद राज के नारे लगाए गए वही झांसी के इलाइट चौराहे पर रायकवार समाज के महिला मंडल एवं रायकवार समाज द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर झांसी के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया गया वही दीनदयाल सभागार में युवक-युवती परिचय सम्मेलन में जाकर उन्होंने परिचय सम्मेलन की शोभा बढ़ाई एवं सभी रायकवार समाज के भाइयों को एकजुट एवं उन्होंने कहा कि रायकवार समाज को अभी तक तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सिर्फ छलावा ही दिया है लेकिन अब सभी लोग मिलकर एक नए आगाज की शुरुआत कर चुके हैं और अब रायकवार समाज को एकजुट होकर अब कुछ कर गुजरना होगा. इस मौके पर रायकवार समाज की महिला मंडल की महिलाएं प्रीति रायकवार किरन गौतम पुष्पा रायकवार समेत आदि महिलाएं एवं रायकवार समाज के जिला अध्यक्ष महेश कश्यप इंजीनियर अशोक रायकवार सहित झांसी के तमाम रायकवार समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in