राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहपुर निवासी एक किशोरी ने छेड़खानी से छुब्द होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन फानन में उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
बहपुर गांव निवासी एक नाबालिग छात्रा ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला दबंग युवक सत्येन्द्र उसे परेशान करता रहता है। आरोप लगाया कि 23 मार्च को वह अपनी छत पर कपडे़ सुखाने गई थी। तभी दबंग वहां पहुंच गया तथा बुरी नियत से दबोच कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसने दबंग का विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पीड़िता ने बताया कि तब से युवक शिकायत करने पर उसे व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार