राठ/हमीरपुर –
ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस में बैठे एक ब्रद्ध की सिर के बल गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी को यात्री सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित किया गया। गुरूवार को एसडीएम ने मृतका की पत्नी को पांच लाख रूपये की चेक सौंपी।
मुस्करा थाना क्षेत्र के खडे़ही लोधन गांव निवासी कृष्णा पुत्र पंचम अहिरवार का नाती मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। बीते अट्ठारह अगस्त सन 2017 दुर्घटना में घायल अपने नाती अरविन्द्र का उपचार कराकर झांसी से वापस लौटा। नगर से राठ डिपो की बस संख्या यूपी 90 टी 0042 पर बैठ कर अपने गांव खडे़ही के लिये निकला। अभी बस धनौरी गांव के आगे नर्सरी के पास ही पहुंची थी कि तभी पीछे से एक तेजरफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिस पर बस में आगे की सीट पर बैठा कृष्णा सिर के बल गिरा तथा मौके पर ही दम तोड़ दिया। रोडवेज के एआरएम गौकरन सिंह ने बताया कि निगम की बस में सवार कृष्णा की मौत होने पर उसे उसे यात्री सुरक्षा योजना का लाभ दिया गया। जिसके तहत तहसील परिसर में एसडीएम, एआरएम व तहसीलदार ने मृतक की पत्नी को पांच लाख रूपये की चेक प्रदान की।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार