सेवानिवृत्ति पर शिक्षक को दी भावभीनी विदाई : रि.नेहा वर्मा
अपने जीवन का अमूल्य समय सरकारी सेवा में गुजारने के बाद सेवा निब्रत्त हुए शिक्षक रमाशंकर राजपूत को उनके सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी । गोहाण्ड विकासखंड के ग्राम औंता स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह उनके कार्यकाल को अविश्मरणीय बताया गया।
विदाई समारोह में कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण और रिटायर्ड होना एक प्रक्रिया है जो सुचारू रूप से चलती रहती है । सरकारी कर्मचारी सेवानिब्रत्ति के बाद भी समाज में अपनी सेवायें देता रहता है। समारोह के दौरान इसी वर्ष सेवानिबृत्त हुए शिक्षक रमाशंकर राजपूत के कार्यकाल, उनकी निष्ठा, लगन व बच्चों से लगाव को याद करते हुए दूसरों को भी इससे सीख लेने की बात कही गई। उनका माल्यार्पण करने के साथ ही उपहार देकर विदा किया गया। ग्राम प्रधान हरीसिंह राजपूत , अटलबिहारी द्विवेदी, ओमशंकर त्रिपाठी, कुलदीप कुमार, भरत कुमार यादव, कुसुमलता, रामकिशन, जगतसिंह, दिवेश चंद्र द्विवेदी, बालकिशन श्रीवास, कालका प्रसाद सहित छात्र छात्रायें व अभिभावक मौजूद रहे ।
Jhansi
