• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पेड़ पर झूलता मिला घर से गायब हुए युवक का शव रिपोर्ट नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर  – जरिया थाना क्षेत्र के अमूंद गांव निवासी एक युवक बीते चार दिन पूर्व बगैर किसी को कुछ बताये अपने घर से गायब हो गया था। गुरूवार को करौंदी मौजा में उसका शव एक पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। अमूंद गांव निवासी गयाप्रसाद ने बताया कि बीते 26 मार्च को उसका 25 वर्षीय पुत्र बलवीर घर से बगैर कुछ बताये कहीं चला गया था। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं कोई पता नहीं चला। अभी परिजन युवक को खोज ही रहे थे कि तभी गुरूवार दोपहर बबूल के एक पेड़ पर युवक का शव फांसी पर झूलता देख चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा शिनाख्त कराने का प्रयास किया। देर शाम शव की शिनाख्त अमूंद गांव निवासी बलबीर के रूप में हुई। सीओ राठ अभिषेक यादव ने बताया कि शव फूल चुका था जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की मौत करीब तीन दिन पहले हुई है। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in