• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपहृत पुत्र की तलास में भटक रहा पिता रिपोर्ट नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर-

विद्यालय में पढाई के किये घर से कह कर निकला एक छात्र वापस घर लौट कर नहीं पहुंचा । काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता न चलने पर कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गयी । चार माह बीतने के बावजूद पुत्र का कहीं सुराग न लगने पर पीड़ित पिता कोतवाली के चक्कर काट रहा है ।
चरखारी थाने के ग्राम अकठौंहां निवासी सुरेश कुमार लोधी ने बताया कि उसका पुत्र कपिल अपनी बहन के साथ नगर के मुहाल सिकन्दरपुरा में किराये का कमरा लेकर रहता था। वह कसबे के एक स्कूल में इंटर का छात्र था। बीते 18 दिसम्बर को कपिल विद्यालय जाने के लिये निकला किन्तु देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा। जब परिजनों ने विद्यालय में जानकारी की तो पता चला कि वह विद्यालय पहुंचा ही नहीं है। जिस पर उसकी काफी तलास की गई किन्तु उसका कहीं भी पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद छात्र की मां चन्द्रकलि ने 23 दिसम्बर को कोतवाली में पुत्र के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार माह बीतने के बावजूद अपह्रत छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका। छात्र के माता पिता कोतवाली के चक्कर काट काट कर निराश हो चुके हैं।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in