राठ कसबे के द स्कॉलर पब्लिक कान्वेन्ट स्कूल में बुधवार को परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आईटीआई के राधेश्याम गुप्ता मौजूद रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है । इससे जहां एक ओर बच्चों में और भी अच्छा करने की ललक पैदा होती है वहीँ अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा निलती है । स्कूल की प्रबन्धक अनीसा मंसूरी ने कहा कि होनहार बच्चे विभिन्न पदों पर पहुंच कर विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान इरम, कासिम, आयान, आरिस, विशेष, अनिल, सोनाली, सौम्या, अब्दुल आयान, आनन्द, साजिया खान, अर्सलान, नीतिका, असरा मंसूरी, सादिया, आरिस आलम, अंशिका, भूमि, सौम्या, अक्शा साकिर, रमशा, लाइका, सचिन, आयशा व आयान को कक्षाओं में स्थान हासिल करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक हिमलेश प्रजापति, अमर सिंह, दिलीप, सीमा, शाइना, मुबीना, मोनिका सुल्लेरे, धर्मेन्द्र सिंह, रामबाबू, रज्जाक अहमद, हसन अहमद, परमलाल, इदरीश आदि मौजूद रहे। विद्यालय के व्यवस्थापक बालस्वरूप निगम व संरक्षक मुन्ना खां ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार