गरौठा झांसी
गरौठा नगर में आज धूमधाम से जवारे निकाले गए इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे जो माता रानी के दरबार में गरौठा से 2 किलोमीटर दूर पैदल चलकर माता गिद्ध वाहिनी के दरबार में सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाते आ रहे हैं जवारों के साथ साथ विमान भी निकाले गए जो गरौठा से नदी के उस पार बने प्राचीन मंदिर माता विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचकर परिक्रमा करते हैं जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालुगण आते हैं जहां पर माता गिद्ध वाहिनी अपने भक्तगणों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं इस पावन अवसर पर गरौठा कोतवाली स्टाफ भी मौजूद रहा जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो लेडीस पुलिस की भी व्यवस्था रही जो महिलाओं कि सुरक्षा के प्रति मुस्तैद रही
गरौठा से रिपोर्ट मुबीन खान ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार