पूँछ/झाँसी – चैत्र नवरात्रि पर्व पर कस्बा ग्रामीण क्षेत्रों मैं मां अष्टभुजी महाशक्ति की पूजा अर्चना के साथ धार्मिक आयोजन भजनों की गूंज से समस्त क्षेत्र गुंजायमान रहा जिसमें आज नवमी पर मां के दरबार में शोभायमान जवारों झांकियां निकाली गई तत्पश्चात देवी मंदिरों मां शीतला मंदिर मां काली माता मंदिर मरई माता मंदिर अष्टभुजी मंदिर आदि क्षेत्रीय देवी मंदिरों पर जवारी चढ़ाकर मन्नतें मांगी गई कस्बा का माहौल मां आदिशक्ति देवी मैं देखा गया श्रद्धालु भजन गाते हुए चल रहे थे वही पंडा पूजा-अर्चना करते देखे गए महिलाएं तथा बालिकाएं अपने सिर ऊपर रखें घट खप्पर लेकर चल रही थी इस दौरान रामेश्वर पंडा राजू पांचाल चंद्र प्रकाश पाठक दयाराम महादेव शर्मा बल्लू कालू रामपाल योगेश पिंटू मानवेंद्र सहित भारी संख्या में ग्रामीण पृथक पृथक जवारों झांकी शोभायात्रा में शामिल रहे ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार