गरौठा झांसी
शासन के आदेशानुसार विद्युत चोरी रोकने हेतु ऐव राजस्व वसूली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान में आज दिनांक 25 3 2018 को चेकिंग के दौरान समय लगभग 5:00 बजे गरौठा स्टैंड से निकली एलटी लाइन से सीधे कटिया डालकर विद्युत चोरी करते जगदीश पुत्र माखनलाल ब मुलायम पुत्र रामप्रसाद मारकुआ बस स्टैंड गरौठा को काले रंग की दो तार वाली दूरी समेत पकड़ लिया उक्त अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के संबोधित अधिनियम 2007 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना गरौठा को अवगत कराया है इस मौके पर अवर अभियंता रामनरेश शाक्यवार नवाब खान जीतू सोनी रामखेलावन ई आदि मौजूद रहे भाई अवर अभियंता रामनरेश शाकवार का कहना है कि किसी भी हाल में नहीं बख्शे जाएंगे विद्युत चोरी करने वाले
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार