एरच झांसी एक युवक को अपनी प्रेमिका को धोखा देना मंहगा पड़ गया प्रेमिका की तहरीर पर थाना एरच के द्वारा मामला लिखा गया था जबकि पुलिस के द्वारा आरोपी को बीस दिन बाद पकड़ लिया गया है जहां पर पुलिस के द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बिगत दिनों झांसी निवासी एक 20 बर्षीय युवती ने एरच थाना में तहरीर देकर बताया था की एरच के मुहल्ला महावीरगंज निवासी टिंकू गोस्वामी पुत्र रामकुमार गोस्वामी उर्फ भूरे गुसांई के द्वारा उसको पहले प्रेम जाल में फंसाया गया और फिर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक एरच झांसी टीकमगढ़ सहित कई स्थानों पर शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये बाद में उक्त प्रेमी के द्वारा मउरानीपुर के ग्राम रेवन में विगत 05 मार्च को अपनी शादी कर ली गई है तहरीर के आधार पर एरच पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था और पीड़िता को मेडीकल परीक्षण के लिये झांसी भेज दिया गया था तभी से एरच पुलिस को उक्त आरोपी की तलाश कल सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली की टिंकू गोस्वामी घर आया है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एरच दिनेश चन्द्र के द्वारा घर की घेराबन्दी कर टिंकू गोस्वामी को पकड़ लिया गया और न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी -एरच
Editor- Dheerendrarakywar
मुहब्बत में धोखा देना पड़ा मंहगा प्रेमी भेजा गया सलाखों के पीछे शादी का झांसा देकर बनाये थे शारीरिक सम्बन्ध – रिपोर्ट -रमाकांत सोनी
