एरच/झाँसी – थाना क्षेत्र के ग्राम अहरौरा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद कर ली इस पूरे मामले की जानकारी में बताया जा रहा है कि बीती रात्रि लगभग 2:00 बजे के आसपास पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम अहरौरा मैं यह ट्रक अवैध शराब जा रही है, जिसकी सूचना मिलते ही एरच थानाध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लिया और बताए गए स्थान पर मौके पर पहुंचे, और शराब से भरे ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक में लगभग 1200 पेटी के आसपास बताई जा रही है, पुलिस मामले की छानबीन की बात कह रही है फिलहाल एरच थानाध्यक्ष ने बताया है कि एक ट्रक अवैध हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी है, फिलहाल पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है जब इस पूरे संबंध में एरच थानाध्यक्ष से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पूरे ट्रक शराब से भरा हुआ है, ट्रक को थाने लाया जा रहा है फिर उसकी जांच की जाएगी।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
Post Views: 12