मोठ झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया घाट के पास कार सवार अज्ञात बदमाशों ने पूजा पाठ करके वापस लौट रहे अपने घर की ओर मां बेटे को बंदूक की नोक पर लूट लिया, और कान की झुमकी नाक की कील जंजीर और लगभग 12,000 के आस-पास अज्ञात लुटेरे लूटकर चंपत हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र पुत्र गोविंद सिंह अशोक पत्नी गोविंद सिंह निवासी ग्राम बमरौली ने बताया कि वह अपने मायके अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ ग्राम करगुवां हवन पूजन में गई थी, रात्रि करीब 9:00 बजे के आसपास बाइक से वह खिरिया घाट होते हुए मोंठ की ओर आ रहे थी, जैसे ही वह ग्राम करगंवा के निकट अघोरी बाबा मंदिर पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही लाल कलर की चार पहिया कार ने उनके सामने आकर रोक दी, और उनसे छीना-झपटी करने लगे, जिसपर उसके पुत्र धर्मेंद्र ने विरोध किया तो कार में सवार लगभग आधा दर्जन लोगों ने बंदूकों की वटों से मारपीट कर दी, और कान के झुमके नाक की कील लगभग 12000 नगद मोबाइल फोन छीन कर ले गए, जिसकी सूचना उसने तुरंत डायल हंड्रेड पुलिस को दी सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पीआरबी 0386 मौके पर पहुंची और पीड़ितों की बात सुनी व पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी, समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की थी, पुलिस परिजनों को कार्यवाही का हवाला दे रही थी।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार