• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डी एम के आदेशों की पुलिस उड़वा रही है धज्जियां, दिन-रात फर्राटा भर रहे हैं ट्रैक्टर:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोठ/झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के अंतर्गत लगातार खुलेआम अवैध खनन जारी है, जिसमें बीते दिनों झांसी जिले के मुखिया शिव सहाय अवस्थी ने रात 10:00 बजे के बाद खनन न होने की कड़े निर्देश सभी संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को दिये थे, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के संरक्षण में अवैध रूप से बालू के ट्रैक्टर दिन रात फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं, जहां पुलिस ने बीते दिनों ग्राम सारन के घाट पर जेसीबी मशीन से रास्ता खुदवाकर मीडिया में दिखाया था, कि अवैध घाट के रास्तों को बंद कर दिया गया है, लेकिन हम आपको बता दें कि यह सब सिर्फ क्या कागजों में ही दिखावा किया जाता है, अगर संबंधित थाने के थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम सारन के अवैध घाट पर रास्ता खुदवा दिया गया था, तो फिर कैसे ट्रेक्टर पूरे दिन रात फर्राटा भर रहे हैं, वही ग्राम जोरा के लोगों ने उप जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र देकर बालू से भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों को रोकने की मांग की थी, क्योंकि अवैध बालू से भरे ट्रैक्टरों की वजह से गांव की पाइप लाइन भी टूट गई है, और ग्रामवासी ऐसी गर्मी में पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं, गांव की पाइपलाइन कई बार ठीक कराने के बावजूद भी लगातार ओवरलोड बालू से भरे ट्रैक्टरों की वजह से आए दिन टूट रही है, ग्रामवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है और जिला अधिकारी के आदेशों की खुलेआम खनन माफियाओं द्वारा अवहेलना की जा रही है, और दिन रात बेतवा नदी का सीना छलनी कर बालू का उठान जारी है, खनन माफिया पुलिस के संरक्षण में ही दिन रात ट्रैक्टरों को दौड़ा रहे हैं, अब देखना होगा कि झांसी जिले के नवनियुक्त SSP विनोद कुमार सिंह इन बिगड़े हुए पुलिस के नुमाइंदों को कोई सीख देते हैं या फिर वह भी आंख बंद करके यह तमाशा देखते रहेंगे।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed