• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चिरगाँव मे अवैध खनन रुकने का नहीं ले रहा, बालू बेचने की खनन माफिया निकाल रहे नए नए तरीके:रिपोर्ट-सलमान अहमद

चिरगांव झांसी । जहां एक तरफ झांसी जिले में अवैध खनन लगातार तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है । तो वही दूसरी ओर झांसी के जिलाधिकारी इस पर लगातार सख्ती दिखा रहे हैं । लेकिन फिर भी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ऐसा ही एक मामला चिरगांव थाना क्षेत्र का सामने आया है । जहाँ चिरगांव मैं नेशनल हाईवे से चंद कदम कि दूरी पर बालू डमप की जा रही है। और फिर टैक्टरो के जरिए पूरे चिरगाँव क्षेत्र में बेची जा रही है। जिसका फायदा बालू माफिया पूरी तरह से उठा रहे हैं। और अपने ट्रेक्टर रात और दिन चला रहे हैं लेकिन फिर भी पुलिस अगर ट्रेक्टर को रोक कर थाने लाती है तो डम्फर कि mm 11 लेकर डमप कर रहे लोग थाने पहुंच जाते है और फिर पुलिस लीपा पोती कर कर टेक्टर को थाने से छोड़ देती है ।

रिपोर्ट – सलमान अहमद

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed