समथर(झांसी):- समथर कस्बों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को समथर नगर पालिका अध्यक्ष अधिशासीअधिकारी के द्वारा स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए कस्बा पात्र लोगों का चयन होगा जिससे पात्र लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए एवं 2171 लोगों का चयन हुआ जिसमें सभी 25 वार्डों में से पांच पांच पात्रों लोगों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए बाकी पात्रो लाभार्थियों को घर जा कर स्वीकृति पत्र प्रदान किए जायेगे
पूरा मामला
समथर कस्बा का है जहां नगर पालिका के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव (भाई जी ) बा अधिशासी अधिकारी कालिम खान एवं योजना के मंडल समान्यवाहक मंजर खान एवं पार्षदों के सानिध्य में पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए एवं 2171(इक्कीस सौ इक्त्तर)लोगों का चयन हो गया है जिसमें से नगर के सभी 25 वार्डों में से पांच पांच लोगों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए एवं शेष लोगों को वार्ड में घर जाकर ही स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कुछ समय बाद सर्वे कराकर गरीब लोगों को अक्सर लाभ दिया जाएगा वहीं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कलीम ने कहा योजना के मानक के अनुसार ही लाभार्थियों को लाभ मिल सकेगा शिकायत मिलने पर पुनः जांच कर निर्माण लिया जावेगा शासन प्रशासन की सही मंशा के अनुरूप लोगों का चयन कर लाभ दिया जाएगा
यशपाल सिंह