• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्या सुनते हुए SDM सीओ तहसीलदार:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी –संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से भरे प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को देकर समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग की है, जिसमें कुल 139 प्रार्थना पत्र आये, जिनमे राजस्व विभाग के 23 प्रार्थना पत्र, खंड विकास कार्यालय के 44 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग के 28 प्रार्थना पत्र आये, जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास में कमीशन के तौर पर रिश्वत मांगने का आरोप, ग्राम पुलगहना में अपैक्स निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न किए जाने के संबंध में, ग्राम अमरा निवासी सुखलेश द्वारा लड़की की गुमशुदगी कोतवाली मोठ द्वारा न लिखे जाने के संबंध में, ग्राम अमरौख निवासी उमाशंकर नामदेव द्वारा राशन की कालाबाजारी में कार्यवाही न किए जाने के संबंध में, ग्राम रेव निवासी शिव कुमार द्वारा बेटे की हत्या की जांच कराए जाने के संबंध में, धार्मिक स्थान बीजासेन मंदिर पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के संबंध में आदि प्रार्थना पत्र आये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार श्री राम यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल, मोठ कोतवाल कामता प्रसाद, पूछ थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी, समथर थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, शाहजहांपुर थानाध्यक्ष गगन गौड़, चिरगांव थानाध्यक्ष रामकरन सिंह, वन निरीक्षक, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुमित मिसूरिया सहित अन्य लोग मौजूद।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed