पूँछ झांसी मार्ग थाना परिसर में बैठक कर चल रही नवरात्रि के संदर्भ में चर्चा के साथ 23 मार्च दिन शुक्रवार को निकलने वाली तिरंगा यात्रा पर मंथन कर रूपरेखा तय की गई
आज थाना पूछ में थाना अध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चैत्र नवरात्रि के संदर्भ में चर्चा की इसके साथ ही झांसी से चलकर समथर के लिए कल दिन शुक्रवार को निकलने वाली तिरंगा यात्रा के रूट की जानकारी देते हुए बताया, तिरंगा यात्रा हाईवे के सर्विस रोड से एरच पुल के नीचे से पूछ बस स्टैंड वहां से ग्राम सिकंदरा समथर तिराहे के बाद समथर के लिए रवाना हो जाएगी इस दौरान सभी प्वाइंटों पर पुलिस व्यवस्था चौकस रहेगी बैठक में मुख्य रुप से पंडित चेतराम तिवारी रामराजा प्रधान सिकंदरा राजेश साकेत सेठ संदीप नरेंद्र जीतू देरी राम कुमार माता प्रसाद सुनील दयाशंकर दिनेश नीरज मोहित सेसा शंकर आदि उपस्थित रहे।