गरौठा झांसी गरौठा थाना परिसर में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान तहसीलदार श्री कृष्ण जी की अध्यक्षता में समाधान दिवस में जितने भी प्रार्थना पत्र आए उनका निस्तारण किया गया जिसमें एक मामले का तत्काल निस्तारण किया गया तहसीलदार ने लेखपालों बा कर्मचारियों को कहा कि कोई भी प्रार्थना पत्र आए तो मामले का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए इस मौके पर थानाध्यक्ष गरौठा एस एन शुक्ला एस आई सीपी दुबे एस आई तौफीक अहमद बा राजस्व विभाग से कमलापत लेखपाल मनोहर लेखपाल द्वारका प्रसाद लेखपाल व नगर पंचायत गरौठा से बृज किशोर मिश्रा आदि मौजूद रहे आदि मौजूद रहे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार