मोठ झांसी थाना क्षेत्र के इलाज की ओर जाने वाले मार्ग पर असंतुलित होकर Alto कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग उरई से गुरसराय के पास स्थित सेमरी गांव जा रहे थे जैसे ही वह थाना पूॅछ क्षेत्र के एरच रोड पर विनायक स्कूल के पास पहुंचे तभी उनकी Alto कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे उसमें सवार जुरबेरा बेगम 55 वर्ष; रशीद अहमद 40 बर्फ, सईद अहमद 36बर्ष उरई, फिरोज बेगम 28 बर्ष घायल हो गए जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल हंड्रेड पुलिस को दी जिसकी सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पीआरबी 0 389 पुलिस इंचार्ज अरविंद कुमार सूरज सिंह चालक लवलेश मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
ग्रामीण एडीटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार