गरौठा झांसी – गरौठा में आज बजरंग धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विनोद नायक की उपस्थिति में एक बैठक की गई बैठक में स्थानीय पदाधिकारीयों ब कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर आरोप लगाया कि ऊपर के पदाधिकारी उनकी कोई भी बात नहीं सुनते ना कोई न्याय संगत बात करते हैं अब हम भाजापा के लिए कोई कार्य नहीं करेंगे ना ही पार्टी को समर्थन करेंगे सभी कार्यकर्ताओंं ने मांग की कि जब तक कोई मंत्री उन्हें पार्टी के मंत्री या सांसद उनकी बात नहीं सुनेंगे तब तक वह पार्टी के बाहर ही रहेंगे बैठक में मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा हरदा प्रवेंद्र कुमार कमलेश गुप्ता मयंक गुप्ता दयाशंकर भारतीय सिंह सेक्टर प्रभारी अरविंद सिंह गौर मंडल उपाध्यक्ष गुरसराय नरेंद्र सिंह परिहार मंडल प्रमुख गुरसराय बृजबिहारी गरौठा रामकिशन लक्ष्मण सुरेश कुमार लोधी प्रभारी एवं राजा हरिसिंह मंडल उपाध्यक्ष गुरसराय शिव चरण सिंह शाहपुरा खुर्द लक्ष्मी प्रसाद राजपूत विनोद राजपूत सेक्टर प्रभारी िसमरधा मानसिंह जमुनादास आदि मौजूद रहे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार