• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एस एस पी साहब ! शराब माफियाओं को बढ़ावा दे रहे गुरसरांय थानेदार:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

झांसी। कप्तान साहब गुरसराय थानाध्यक्ष शराब माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं, और कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही पत्र आज न्यूज़ बी के को मिला।
एक व्यक्ति द्वारा नाम ना छापने की शर्त पर न्यूज़ बी के को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को भेजे पत्र की प्रतिलिपि प्राप्त हुई। जिसमें गुरसराय थानाध्यक्ष पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिनों गुरसरांय थाना क्षेत्र के गांव फरीदा में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना थानाध्यक्ष गुरसराय को दी गई थी। जिसको लेकर थानाध्यक्ष ने मामले को टालमटोल कर बाहर होने की बात कही थी। जिस पर उक्त व्यक्ति ने इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी गरौठा को दी ,लेकिन वह कहीं बाहर थे । इसके बाद सूचना देने वाले व्यक्ति ने यूपी 100 को शराब रखे होने की सूचना दी । जिस पर यूपी 100 ने घेराबंदी कर बताये ठिकाने पर पहुंचकर 270 पेटी शराब और घर में रखी 230 पेटी शराब को पकड़ लिया था । इसकी सूचना मिलते ही गुरसराय एसओ मौके पर पहुंचे और वाहवाही लूटने के लिए मीडिया के सामने शराब को खुद के पकड़ने की बात कही। यही नहीं जब शराब यूपी 100 ने पकड़ ली तो इसके बाद थानाध्यक्ष ने मामले की लीपापोती करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया। जबकि जिस वाहन से शराब की तस्करी की जाती थी उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह किया जाता था । यही नहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि यह वाहन चोरी का भी हो सकता है । ऐसे में एसएसपी झांसी को भेजे पत्र में प्रार्थी ने शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने की बात की। तो वही गुरसराय एसओ की गोपनीय जांच कराने की भी बात कही। आपको बता दें कि एसएसपी झांसी में शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों पैसे माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया था, लेकिन थानाध्यक्षं की मिलीभगत से क्षेत्र में जमकर शराब की तस्करी हो रही है , लेकिन पुलिस इन्हें संरक्षण दिए हुए हैं , और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जाती है।
EDIT DHERENDRA RAIKWAR 
Jhansidarshan.in

You missed