पूँछ झांसी -बैंक की व्यवस्थाएं हुई बेपटरी घंटों लगना पड़ता है लाइन में कस्बा पूछ मैं एकलौती बैंक PNB शाखा पूछ ही एकमात्र क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों के लिए जमा और निकासी के लिए एक मात्र साधन है जिसमें पिछले कई दिनों से व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से बेपटरी हो चुकी है जिसमें केवाईसी नवीन खाते सहित बैंक ड्राफ्ट ATM पासबुक एंट्री सहित चेक बुक आदि उपयोगी कागजातों के लिए उपभोक्ताओं को बैंक में खड़े होकर घंटों इंतजार या फिर 5 .10 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है इसके साथ ही जमा तथा निकासी के लिए भी शाखा में दो खिड़कियां है लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा सिर्फ एक खिड़की जमा की जबकि एक खिड़की निकासी के लिए खोली जाती है जिसमें किसी भी एक खिड़की पर उपभोक्ताओं की भीड़ लग जाती है जिसके कारण उपभोक्ताओं को छोटे से छोटे कैश निकालने के लिए भी घंटे इंतजार करना पड़ता है लोगों का कहना है किक्षेत्र में एक दूसरी बैंक की अति आवश्यकता है जिसकी मांग लगातार ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा शासन से की जा रही है लेकिन अभी तक कस्बे में न हीं तो दूसरी बैंक शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है नाही जिला प्रबंधक द्वारा पूँछ PNB के लिए किसी प्रकार के उपभोक्ताओं के पक्ष में सख्त कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों का उपभोक्ताओं के साथ बोलचाल का रवैया भी ठीक नहीं है दलालों की दखलंदाजी से पहले ही खचाखच भरे बैंक के केबिनो मैं उपभोक्ताओं का जाना अधिकांश वर्जित रहता है लोगों ने PNB जिला प्रबंधक से उक्त बिगड़े हुए हालात को ठीक करने के साथ पूँछ में किसी दूसरी शाखा की मांग की है