मोठ/झांसी – जहां प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के वादे किए थे, रिश्वतखोरी पर रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन प्रदेश में लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के वादे सिर्फ कागजों में ही दफन होकर रह गए हैं, आपको बता दें कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के बादे सिर्फ टेलीविजन और सोशल मीडिया पर देखने और सुनने को मिलते हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत क्या है, आइये उससे हम आंपकों रूबरू कराते हैं, जिसकी एक वानगी झांसी जनपद के कोतवाली मोंठ में देखने को मिली, जी हां हम बात कर रहे हैं झांसी जनपद कि कोतवाली मोठ क्षेत्र की आपको बता दें कि बीते दिनों उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस और जनता को एक दूसरे से रूबरू होने के लिए कोतवाली मोठ में सर्किल के व्यापारी गणमान्य नागरिक ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित हुए थे, जिसमें एडिशनल SP कुलदीप नारायण के सामने नगर वासियों ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन शराब के अड्डे जुए के अड्डे एवं अवैध कारोबार के मोंठ पुलिस के काले चिट्ठे जनता ने खोल के रख दिए थे, हम आपको बता दें कि अवैध कारोबार और जुए के फड़ अफो का नाला, समथर मोड़ कई जगह कस्बे के मोहल्ला एवं गलियों के कूचे कूचे अवैध शराब बेची जा रही है और पूरे क्षेत्र में खुलेआम धड़ल्ले से अवैध कारोबार पुलिस संरक्षण में फल फूल रहा है।