मोंठ/झाँसी –पूंछ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमरौख में ग्रामीणों को राशन देने के नाम पर गुमराह किया जा रहा है, कोटेदार द्वारा राशन की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है, कोटेदार द्वारा की जा रही कालाबाजारी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। राशन विक्रेता शराब पीकर लोगों के साथ गाली-गलौज भी करता है, कोटेदार राशन की जमकर कालाबाजारी कर रहा है, नामदेव का कहना है कि 13 मार्च की रात 10:30 बजे उसने देखा कि राशन की दुकान से राशन एक गाड़ी में लोड किया जा रहा है।
आपको बता दें कि जिम्मेदार अधिकारी अपना कार्य कितनी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं, आइए हम आपको बताते हैं, बता दें कि बीती रात्रि जैसे ही उन्होंने कोटेदार द्वारा कालाबाजारी करने के लिए जा रहे राशन को देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उपजिलाधिकारी को राशन विक्रेता द्वारा कालाबाजारी करने की सूचना दी।
क्या बोले उपजिलाधिकारी-जब इस पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को सूचना दे दी है और कालाबाजारी कर ले जाया जा रहा राशन का माल पकड़ लिया जाएगा।
क्या बोले पूर्ति निरीक्षक –जब इस संबंध में मोंठ पूर्ति निरीक्षक से बातचीत की तो उन्होंने हंड्रेड डायल को सूचना देने का हवाला दिया, उन्होंने कहा कि आप डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दे दें तो वह कालाबाजारी कर ले जाया जा रहा माल पकड़ लेगी, मेरा काम कार्यवाही करने का है मैं आकर कार्यवाही कर दूंगा।
क्या बोली पूॅछ पुलिस –सूचना मिलने की कुछ देर बाद पुलिस राशन की कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा माल को पकड़ने के लिए बताये गये स्थान पर पहुंची है, लेकिन तबतक लगभग आधा घंटा बीत जाता है, जिसके मौके का फायदा राशन विक्रेता उठाते हुए कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा माल लेकर निकल जाता है, जब उक्त संबंध में संबंधित से बातचीत की जाती है तो वह कहते हैं कि मैं मौके पर गया था, लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला।
आज सुबह उक्त पूरे मामले की जानकारी पीड़ित उमाशंकर नामदेव द्वारा मोंठ उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर राशन विक्रेता द्वारा गुमराह करने व कालाबाजारी करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की वहीं उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को जाॅचकर कार्यवाही करने का आदेश दिया।
आपको बता दें कि –पूर्व में भी उमाशंकर नामदेव द्वारा कोटेदार गोविंद सिंह की शिकायत की गई थी, तब गोविंद सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुऐ भविष्य में ऐसी गलती दुबारा न करने का लिखित रूप से आश्वासन भी दिया था, यहां पर एक कविता चरितार्थ होते नजर आ रही है कि कुत्ते की पूंछ जब निकली तो टेढ़ी की टेढ़ी,और कोटेदार के हौसले और भी बुलंद हो गये और कोटेदार द्वारा फिर गुमराह किया जाने लगा।
जिसका प्रार्थना पत्र आज ग्राम अमरौख के निवासी उमाशंकर नामदेव द्वारा उप जिलाधिकारी को देते हुए बताया कि उन्हें कोटेदार द्वारा 5 दिन से गुमराह किया जा रहा है और राशन भी नहीं दे रहा है, व कोटेदार द्वारा राशन की कालाबाजारी रातोंरात कर दी जाती है, अब देखना होगा कि उप जिलाधिकारी मोठ द्वारा इस बिगड़े हुए राशन विक्रेता पर कोई कार्यवाई भी की जाती है या फिर जैसा अब तक होता रहा है वैसे ही यह मामला भी एक ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।