झाँसी गरौठा-फूलपुर और गोरखपुर की सीट समाजबादी पार्टी के नेतयो ने भारी बहुमतो से जीत हासिल की जो सीट जो भजापा का गढ़ मानी जाती थी जो एक सीट भाजपा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की थी समाजबादी पार्टी ने नेतयो ने भारी मतों से उन्हें हरा दिया जिससे साफ़ जाहिर होता है कि भजापा के झूठे बादो से ही भजापा को हार का सामना करना पड़ा इस लिए पूरे उत्तरप्रदेश में जीत का जश्नन मनाया गया बहि गरौठा में राजेश परिहरा के साथी गढ़ो ने भी गरौठा में घूम धाम से गश्नन मनाया और सूबे के पूर्ब मुखिया अखिलेश यादव के जिंदाबाद के नारे लगाये और बहि दुसरे और समाजबादी पार्टी के पूर्व विधयाक दीपक यादव के भी जिंदाबाद के नारे लगाये और बाद में राजेश परिहार ने कहा हमारी सरकार ने हमेसा गरीबो की साहयता की उन्हें रोजगार दिया और 12 बी पास लड़के लड़कियों को लैपटॉप दिये किशानो को सुखा राहत थी हमने एम्बुलेंस की सुविधा भी कराई और किशन की सूखे के कारण मौत हुई तो हमने किशन के परिवार को 5 लाख रूपये की चेक दी और हमने कई समाजबादी पेंसेन योजना दी और समाजबादी पार्टी के सारे कार्यकत्यों में ख़ुशी देखने मिली इस मौके पर समाजबादी पार्टी के बरिस्ट नेता सुधीर जयसबाल, भबन यादव,महिपत परिहार, जगमोहन यादव,श्रीपत यादव,श्रीराम यादव राजीव यादव आदि समाजबादी पार्टी के नेता उपस्तित रहे