मोंठ/झांसी -थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर खनिज बैरियर के पास आमने-सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई,जिससे ट्रक में सवार ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक चालक धीरज पुत्र भगवानदास उम्र 37 वर्ष, निवासी सिजवाहा थाना रक्सा व अरमान पुत्र इस्लाम निवासी बारा अकबरपुर बीती रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर खनिज बैरियर के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल हंड्रेड पुलिस को दी, सूचना मिलते ही 100 डायल 0390 के इंचार्ज राजेश सिंह, चालक विशाल सिंह, बाबू सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को ट्रक से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया व हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।