झाँसी गरौठा मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील के ककरबई थाने के अंतर्गत ग्राम देवरी घाट का है जहाँ पर रात में तकरीबन 2 बजे गोली चलने से एक युबक की मौत हो गयी और 2 युबक घायल हो गये जिस युबक की मौत हुई बो बालू घाट में कैशियर था जिसका नाम मुस्ताक बताया जा रहा है जिसकी उम्र 28 है जो 2 ब्यक्ती घायल हुऐ उसमे एक ब्यक्ती गनर था जिसका नाम राम शंकर बताया जा रहा है जो गुरसराय का रहने बाला था जिसमे एक ब्यक्ती पानी बाला टैंकर चलाता था जो की गुरसराय का रहने बाला था गोली चलने की बजह लूट बतायी जा रही है बताया जा रहा है कि गोली चलाने 5 लोग आये थे जो गोली मारकर 15 लाख रूपये लेकर भाग निकले सूचना मिलते ही झाँसी के एस एस पी जे के शुक्ला,एस पी सिटी देवेश कुमार पाण्डेय, सीओ टहरौली अभयनारायन्न,एस डी एम गरौठा सुरेन्द्र कुमार यादव,एबम समस्त थानेदार मौजूद रहे