समथर (झांसी):-समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बरनाय में एक नाबालिग लड़की के साथ ग्राम के ही युवक ने खेत पर बुरी नियत से पकड़ कर लड़की से की छेड़छाड़
पूरा मामला
थाना समथर के ग्राम बरनाय का है जहां पर काल्पनिक नाम पूजा ने ग्राम बरनाय के ही एक व्यक्ति की तहरीर देकर बताया कि पूजा1बजकर30मिनिट के लगभग अपने खेत पर जा रही थी तभी ग्राम का ही युवक पर्वत पुत्र प्रताप राजपूत ने बुरी नियत से पूजा को पकड़ लिया था जिसका विरोध पूजा के द्वारा किया गया और चिल्लाने पर वही जानवर चरा ने बाले लोगों ने जब शोर मचाने की आवाज को शुना तो जानवर को छोड़ कर चिल्लाने की आबाज की तरफ भागे ही की देखा पर्वत के द्वारा काल्पनिक नाम पूजा की लड़की से साथ अभद्रता और बुरी नियत से पकड़ा पकड़ी कर भाग चुका था लड़की की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था धारा 354 व 7/8पास्को एक्ट में कार्यवाही की गई