कटेरा (झाँसी) स्थानीय कस्बे के सुरई सरकार मन्दिर में श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग हुआ। यहां कथावाचक देवेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा का वाचन कर रहे हैं। शनिवार को श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह की सचित्र झांकी सजाकर संगीतमय वर्णन किया। कथा में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण बारात लेकर रुक्मिणी से विवाह रचाने गाजे-बाजे के साथ बारातियों संग नाचते-झूमते पांडाल में पहुंचे। पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ जयमाला पहनाई। अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। रविवार को कथा का समापन श्री कृष्ण-सुदामा मिलन प्रसंग के साथ होगा।