• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ओवर भरा ट्रक असंतुलित होकर पलटा:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

पूँछ झांसी मार्च बालू से भरा एक ट्रक पलटा प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच की तरफ से बालू भरकर आ रहा एक ट्रक असंतुलित हो कर रोड पर ही  पलट गया बालू से  खचाखच भरा ट्रक  मोड़ पर  पलट जाने के कारण  बालू से  रास्ता अवरुद्ध हो गया जिसे पूरी मशक्कत के बाद सुचार बनाया गया गया जिसमें ट्रक चालक तथा परिचालक सुरक्षित बच गए ट्रक से बालू को खाली एक दूसरे ट्रक में खाली किया गया रोड पर पलटा ट्रक ओवरलोड था ट्रक चालक ने बताया की ट्रक संख्या यूपी 92 टी 6672 लेकर घाट से बालू भरकर सीतापुर जा रहा था जो पूँछ एरच रोड के समीप ओवरब्रिज के बगल से सर्विस रोड के पास पलट गया ट्रक पलटने का कारण  वोलेरो अचानक सामने आ जाने की वजह से  ट्रक पलट गया तथा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।

EDIT DHERENDRA RAIKWAR 

 

Jhansidarshan.in