• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मदरसा गुलजारी इस्लाम स्कूल में किया कब्ज़ा, फर्जी तरीके से स्कूल से निकाले पैसे, नही मिल रहा न्याय:रिपोर्ट-मुबीन खान

झाँसी गरौठा मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील का है जहाँ गांधीनगर में इस्तित मदरसा गुलगारी इस्लाम स्कूल है जहाँ पर प्रबंधक खलील बक्स ने बताया कि एक दबंग ब्यक्ती मोहमद खान ने पहले मदरसा की बिल्डिंग में कब्ज़ा किया उसके बाद 2003 से पूरा रिकार्ड ब 16 लाख रूपये कमेटी का फर्जी तरीके से निकाल ले गये और मनमानी तरीके से 2003 से 2011 तक नियुक्ति की जिसकी नियुक्ति की उसका नाम निजाम अहमद जो की अनुदेशक पद ब विज्ञानं पद पर 2008 तक बेतन लिया दोनों पदो का एक साथ मानदेय लेता रहा ब 2008 में विशिस्ट बी टी सी जिला शाहजहापुर ददरौल में ट्रेनिग की और 2009 में सरकारी अद्यापक बन गया सरकारी अध्यापक बनने के बाद भी मदरसे स्कूल का और सरकारी अध्यापक का एक साथ 2011 तक मानदेय लेता रहा बहि टहरौली में बिना मान्यता के मदरसा दिखाकर 3 अध्यपाको का 2003 से 2008 तक मानदेय फर्जी तरीके से लेता रहा जो की गैर कानूनी है जब इस विषय में गरौठा मदरसा प्रबधक खलील बक्स ने अल्पसंयक अधिकारी से शिकायत की तो भी कोई कारबाही नही हुई जब हमने खलील बक्स से बात की तो उसने पूरी सच्चई बतायी देखिये ख़ास रिपोर्ट

गराैठा से मुबीन खॉन कि रिपाेट

EDIT DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in