मोठ झांसी जैसा कि वर्तमान में शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि कुछ भी हो लेकिन अवैध खनन ना हो पाए वह अवैध खनन पर पूर्णता रोक लगाने के लिए आए दिन उच्चाधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया जाता है जिसके तहत आज थाना मोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध शराब घाट पर एसडीएम तहसीलदार कोतवाल द्वारा छापा मारा गया जिसमें वहां पर मौजूद तीन ट्रैक्टर पकड़ ले गए जबकि कुछ खनन माफिया अधिकारियों के सामने से अपने ट्रैक्टर लेकर रफूचक्कर हो गए इस पूरे मामले पर बताया जा रहा है कि आज 12:00 बजे के आसपास नवनियुक्त मोड SDM ने अचानक तहसीलदार के साथ मिलकर सामने घाट पर छापा मारा जिसमें मोड कोतवाल भी मौके पर पहुंचे और उन्हीं की नजरों के सामने से खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर चंपत हो गए और वह हाथ मलते रह गए फिलहाल जहां से ट्रैक्टर पकड़े हैं वह कोई अधिकार नहीं है अवैध तरीके से वहां से बालू भरी जा रही थी अब देखना यह होगा कि बालू माफियाओं के पकड़े ट्रैक्टरों को वोट कोतवाल द्वारा कार्रवाई की जाती है या फिर फिर से आसपास के किसी घाट से उन ट्रैक्टरों की MM 11 बनवाकर दिखा दी जाएगी और ट्रैक्टरों को छोड़ दिया जाएगा
एसडीएम,तहसीलदार,पुलिस ने अवैध बालू घाट पर मारा छापा, तीन ट्रैक्टर पकड़कर पुलिस लाई थाने, प्रपत्रों की जांच का कोतवाल दे रहे हैं हवाला, जबकि अवैध घाट से कैसे हो सकते हैं प्रपत्र:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार
