• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बंदरों के आतंक से लोग परेशान:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

पूंछ झाँसी मार्च बंदरों के आतंक से कस्बे में दहशत का माहौल लोगों ने उत्पाति बंदरों को पकड़वाने की मांग की ज्ञात हो कि कस्बा पूंछ में आवारा उत्पाती बंदर आये दिन लोगो व् बच्चों को काटकर घायल कर देते हैं आलम यह है की घरों में अकेली महिलाएं घर का काम भी डरते डरते करती है हिंसक हो चुके बंदर घरों में अकेली महिलाओं स्कूल में पढ़ रहे बच्चो रास्ते में जा रहे बूढ़े बुजुर्गों पर अचानक हमलावर हो जाते हैं और उन्हें घायल कर देते हैं बंदरों के डर से नन्हे मुन्ने बच्चे अकेले स्कूल के लिए भी नहीं निकल पाते हैं लोगों का मानना है इस संबंध में शासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी शासन का रवैया उदासीन बना हुआ है आतंकी बंदरों के लिए वन विभाग व वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है इस संबंध में ग्राम प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील दिवस में एक दो बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है आज सुबह ही प्राइमरी पाठशाला में अचानक हमलावर हुए दो तीन बंदरों ने एक बच्चे को काटकर घायल कर दिया इस संबंध में वन विभाग के रेंजर से बात करने पर उन्होंने बताया बन्दरों समेत अन्य जीवो को पकड़ने का काम वन्य जीव संरक्षण करता है हम जल्द ही उच्चाधिकारियों तक इसकी सूचना  पहुंचाएंगे

EDIT DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in