पूछ फरवरी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज ढेरी में ममता पत्नी दुर्गा प्रसाद वर्मा ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसको वर्ष 2017 में शासन द्वारा आवास दिया गया था जिसकी कुल धनराशि 120000 थी जब मेरे खाते में आवास की पहली धनराशि आई 2 ग्राम प्रधान पति ने रिश्वत के तौर पर मकान की आज पहली धनराशि ₹40000 की मांग की जिस पर मैंने उक्त धनराशि को निकाल कर प्रधान पति को दे दिया इसके उपरांत दूसरी किस्त आने पर प्रधानपति द्वारा मुझसे ₹10000 की अतिरिक्त मांग की जा रही है ना देने की दशा में बन रहे मेरे आवास पर कोई ना कोई विवाद खड़ा कर मुझे परेशान किया जा रहा है ऐसी दशा में मेरा आवास का निर्माण अधर मैं लटका हुआ है इसके साथ ही विवादों के चलते आवाज में काफी धीमी गति से काम चल पा रहा है इसके संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाना समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों को भी अवगत कराया है लेकिन किसी भी प्रकार का पीड़िता को किसी भी विभाग द्वारा पीड़िता के पक्ष में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
EDIT DHERENDRA RAIKWAR