• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बच्चे के चिल्लाने पर युवक ढोंगी बाबा से लूटने से बचा:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

पूँछ झांसी – आज एक जाली बाबा ने युवक को बेवकूफ बनाकर लूटने का किया प्रयास ग्रामीणों ने बाबा को मौके पर पहुंचकर पुलिस के हवाले किया। प्राप्त विवरण के अनुसार पूँछ निवासी राजेंद्र चौकीदार के यहां कुछ दिन पूर्व लड़के की शादी थी, जिसमें उसके घर रिश्तेदार आए हुए थे, आज सुबह करीब 12:30 बजे ढोंगी बाबा राजेंद्र चौकीदार के यहां पहुंचकर एक चाय की मांग की, जिसपर राजेंद्र के साले कृपाराम रजक ग्राम सेमरी के मस्तक पर बाबा ने एक तिलक लगा दिया, साथ लिए थोड़ी सी भस्म उसके ऊपर डाल दी, जिसके बाद ढोंगी बाबा ने कृपाराम से रुपयों की मांग की, जिसमें उसने तुरंत अपनी जेब में पड़े हुए ₹600 निकाल कर बाबा को दे दिए, इसके बाद बाबा ने उससे उसके गले में पड़ी हुई सोने की जंजीर और मोबाइल की मांग की, जिसपर उसने दोनों चीजें भी बाबा को दे दी, तभी कृपाराम के भांजे की नजर उन दोनों पर पड़ी तो वह चीख कर आसपास के लोगों को बुला लिया और सारी घटना से अवगत कराया, एकत्रित लोगों ने बाबा की जामा तलाशी ली जिसमें जंजीरों मोबाइल सहित ₹600 नगद मौके पर मिले, इसके बाद एकत्रित लोगों ने बाबा की जमकर खबर ली, इसके साथ ही लोगों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी, जिसमें मौके पर पहुंचे  डायल 100 प्रभारी राजेश सिंह आरोपी को पकड़ कर थाना पूछ के हवाले किया, वहां पर आरोपी ने अपना नाम पवननाथ निवासी ग्राम सजोकरी थाना समथर बताया पुलिस ने पूछताछ कर ढोंगी बाबा को छोड़ दिया।

EDIT DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in