मोठ/झांसी – थाना चिरगांव क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग के पास एक लोडर ने पैदल जा रहे एक 35 वर्षीय व्यक्ति में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि हरिकिशन पुत्र रामदास चिरगांव से अपने गांव वापस पहाड़ी जा रहा था जैसे ही वह रोड किनारे पहुंचा, तभी उसमें लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।