• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ओवरलोड वाहनों पर थानाध्यक्ष, एआरटीओ ने मिलकर की कार्रवाई:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

पूँछ झांसी मार्च ओवरलोड वाहनों पर की गई सघन कार्यवाही नेशनल हाईवे पूँछ पर रात्रि भर एआरटीओ सुरेंद्र कुमार एवं एआरटीओ सिद्धार्थ यादव द्वारा रात्रि के समय से सुबह तक चले चेकिंग अभियान में 14 गिट्टी और बालू से भरे ट्रकों पर कार्रवाई की गई जिसमें जिसमें  1 लाख  रुपए से  अधिक काराजस्व वसूला गया साथ ही  सुबह  करीब 70 वाहनों की चेकिंग के दौरान  करीब  ₹5000 का  राजस्व वसूला गया साथ ही खनिज विभाग के राजाराम चौहान व  SDM थानाध्यक्ष ने चेकिंग के दौरान गिट्टी व बालू से भरे सात ट्रकों पर खनिज के तहत कार्यवाही की गई जिसमें से दो ट्रक क्रमांक यूपी 93 A t 9218 यूपी 78gt 0718 के खिलाफ धारा 379 411 खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया जिसमें एक ट्रक में गिट्टी वह एक में बालू भरी हुई थी

EDIT DHERENDRA RAIKWAR

 

 

Jhansidarshan.in