अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है लखेरी नदी,जगह जगह अतिक्रमण:रि.मुबीन खान
झांसी / जनपद / गरौठा / नदी से नाला बन चुकी है लखेरी नदी हो चुका है दूषित पानी l सरकार का नहीं जाता छोटी नदियों पर ध्यान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है लखेरी नदी l कभी इस नदी का पानी पीने योग्य था आज स्थिति यह है कि इस नदी मे कोई हाथ भी नहीं धोता l लखेरी नदी में जगह जगह अतिक्रमण हो गया है कभी यह नदी बुंदेलखंड की नदियों में अच्छी नदी मानी जाती थी पर आज उसका पानी बदबू और गंदगी से इतना खराब हो गया है कि जानवरों के भी पीने योग्य नहीं बचा नाही इस पर कोई ध्यान देता है और आज तक कोई सफाई अभियान भी नही चला l यूपी प्रदेश में कई नदियों मैं सफाई अभियान जारी है तो क्या लखेरी नदी की भी बारी आएगी या नहीं या ऐसे ही अपनी दुर्दशा पर ऐसे ही आंसू बहाएेगी और गरौठा कि लखेरी नदी कब आएगी इस नदी की बारी या ऐसे ही पड़ी रहेगी गरौठा की लखेरी नदी l आज इसी समस्या को लेकर गरौठा के कुछ नौजवानों ने राज सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए आज एक बैठक की इस बैठक में अनुराग उपाध्याय, डीके सोनी, समसुद्दीन पठान, अनिल दुबे, राजू रैकवार, कल्लू खान और शंकर लाल राठौर आदि मौजूद रहे l