मोंठ/झांसी – शासन की मंशा है कि आमजन में पुलिस की छवि अच्छी हो व पुलिस भी आमजन की समस्याओं का निस्तारण करे, इसी सोच को लेकर शासन ने प्रतेक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना दिवस का आयोजन करने का फ़रमान जारी किया, लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है, इसी की एक वानगी होली के त्यौहार होने के कारण शनिबार को होने वाले थाना दिवस का सोमवार को आयोजन किया गया, जिसमें मोंठ कोतवाल सहित अन्य स्टाप फरियादियो की राह ताकते रहे, लेकिन एक भी फरियादी थाना दिवस में नहीं पहुँचा, जबकी आज मंगलवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में थाने से संबंधित कई प्रार्थना पत्र आयेगे, आखिर क्यों नहीं सुधार लाती है पुलिस अपने व्यवहार में जिससे आम जन में उनकी छबी सुधर सके। EDIT DHERENDRA RAIKWAR