• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

त्रिपुरा में कमल खिलने पर समथर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न : रिपोर्ट- यशपाल सिंह

समथर(झांसी)-: समथर में जमकर जशन मनाया गया त्रिपुरा में कमल खिलने का संकेत मिलते ही समथर में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। होली के अगले दिन भी होली शुरू हो गई। अबीर व गुलाल उड़ने लगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के भरत राजपूत ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर बधाइयां देते दिखे। इस जश्न के दौरान के कांग्रेस पर कटाक्ष करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि अब बचे हुए राज्यों में भी भगवा लहराएगा । सुबह के रूझान के बाद के जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और स्थिति स्पष्ट होने लगी, वैसे-वैसे समथर में भाजपा युवा मोर्चा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक सड़क पर उतरकर जीत के जश्न में डूबने लगे।

जशन मनाने वालो के नाम इस प्रकार

भारतीय जनता युवा मोर्चा भरत राजपूत
लालता प्रसाद पांचाल जिला मंत्री राजकुमार कुशवाहा मोहित उदैनिया दिग्विजयसिंह करही बखत सिंह लोहागढ़ श्री प्रकाश वर्मा (करही ) रामकृपाल सिंह लोहागढ़ यशवंत राजपूत प्रधान बरनाया निशांत सोनी प्रदीप गुप्ता लोहागढ़ संदीप सोनी पूंछ राजकुमार राजपूत सेरसा जीतू ढेरी दिग्विजय सिंह करही कान्त कुमार राजपूत करही निखिल गुप्ता समथर कोमल रायकवार शिवेंद्र प्रताप सिंह ( साकिन जिलापंचायत सदस्य)
यह रहे मौजूद

रिपोर्ट
यशपालसिंह edit Dherendra raikwar

Jhansidarshan.in