• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने के बादे धराशाई, सरकारी जमीन से अबतक नही हटा कब्जा : रिपोर्ट यशपाल सिंह

समथर(झांसी)-एक ओर जिलाधिकारी के द्वारा अवैध सरकारी भूमि पर कब्जा हटाने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं वहीं मोठ तहसील के ग्राम पंचायत छेवटा में दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से करने के बाद में भी नहीं हुई जमीन कब्जा मुक्त नही कराया गया।

पूरा मामला—

तहसील मोंठ के ग्राम पंचायत छेवटा में सरकारी जमीन भूमि नंबर 366 जो खाद गड्डा की भूमि हैं, जिस पर ग्राम के ही दबंगों का कब्जा है, जो की वर्तमान स्थिति में राम सेवक मथुरा प्रसाद होमगार्ड नारायण सिंह विनोद कुमार आदि अपने खेत में सम्मिलित कर कब्जा किए हुए हैं, ग्यासी और पंचम जाटव जो कि चकबंदी के समय से कब्जा कर रखा है खाद गड्ढे की नंबर 366रकवा है सरकारी भूमि लगभग1एकड़ भूमि जो ग्राम पंचायत की भूमि से लगी हुई है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई थी जिसकी जांच 1-8-2016 को लेखपाल और कानूनगो के द्वारा की गई थी जांच के दौरान कब्जा की जमीन की माप और पैमाइश करके लेखपाल और कानूनगों तो चले गए लेकिन खाद गड्डा की भूमि पर दबंगों का कब्जा आज भी बाक़िब है

आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि खाद गड्ढे की भूमि पर कब्जे की शिकायत दर्ज कई बार की लेकिन अधिकारियों के द्वारा भूमि नंबर366 जो कि खाद गड्डा की भूमि है उसे आज तक कब्जा मुक्ति न करा कर कब्जा युक्ति बनाए हैं वहीं जिले के अधिकारियों के द्वारा फ़रमान भेज आदेश दिया जाता है कि सरकारी जमीन पर से कब्जे वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्ति किया जायेगा वहीं तहसील स्तर के अधिकारियों के द्वारा फरमानों की अवहेलना करने का काम किया जा रहा है वही पर ग्राम छेवटा की सरकारी भूमि नंबर 366 खाद गड्डा की भूमि बताई जा रही है इस जमीन पर दबंगों का आज भी कब्जे से अब देखना होगा कि जिलाधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा कर दंबगों का कब्जा इसी प्रकार बना रहेगा

रिपोर्ट
यशपालसिंह edit Dherendra raikwar

Jhansidarshan.in