• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

होली व जुमें की नमाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच : रिपोर्ट-यशपाल

समथर(झांसी) -होली का पर्व ओर जुमे की नमाज पुलिस के लिए कड़ी परीक्षा की घड़ी है।शुक्रवार को होली खेली गई और इसी दिन जुमे की नमाज होगी। होली और जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे समथर कस्बा में पीएसी और पुलिस की तैनाती रही है। कस्बे में विशेष सुरक्षा के इंतजाम निर्धारित किए गए हैं।
कस्बा इंचार्ज सुबोध सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी कर रहे थे
ऐसी स्थिति को देखते हुए समथर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित किए गए। पीएसी भी तैनात की गई है। ग्रामीण में एवं कस्बा में पुलिस और पीएसी के साथ फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधिकारियों ने होली पर जबरन रंग न डालने की अपील की। समथर कस्बा व आस पास के ग्रमीण स्थानों पर होलिका दहन हुई। सभी होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की चौकसी देखी गई। मुख्य बाजार व अन्य स्थानों में फ्लैगमार्च लगाकर पुलिस गश्त लगाई गई है। इसके अलावा कोबरा मोबाइल टीमें भी घनी आबादी वाले इलाकों में नजर रखेंगी। सभी टीमों को वायरलेस सैट दिए गए हैं। सौहार्द से मनाएं त्यौहार- थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने सभी समुदाय के लोगों से सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। होली खेलते समय लोग दूसरे की भावना का ख्याल रखें। कोई भी किसी पर जबरन रंग न डालें और कोई टीका टिप्पणी न करें। किसी तरह की अशांति न होने दें और अभिभावक भी अपने बच्चों का ध्यान रखें। सुरक्षा के चौकस कस्बे और आस पास के ग्रामीण में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले ग्रामों में, होलिका दहन स्थलों एवं मस्जिदों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

रिपोर्ट यशपाल सिंह

EDIT DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in