• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

क्या मामा भाॅजे बीजेपी को दिला पायेंगे मजबूती, समिति शपथ ग्रहण समारोह बना चर्चा का बिषय : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झांसी    तहसील मोठ के ग्राम साकिन सहकारी समिति एवं सहकारी संघ लि में अध्यक्ष संचालन मंडल का शपथ ग्रहण समारोह का आज आयोजन हुआ था तो वहीं पर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के द्वारा वाह-वाही लूटने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भीड़ एकत्र करने के लिए कार्ड वितरण कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था और कुर्सियां भी डलवाई गई थी, लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं से आसपास के ग्रामीण किनारा करते हुए नजर आए और अध्यक्षता के लिए जिलाध्यक्ष संजय दुबे भाजपा पार्टी झांसी के द्वारा व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक समथर गरौठा जवाहर राजपूत के द्वारा शपथ दिलाई गई, साकिन साधन सहकारी समिति के शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर स्थानीय छुट भैया नेताओं से विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष घिरे नजर आए, और जिस साकिन समिति अध्यक्ष को शपथ दिलानी थी आख़िर में वह मंच से नदारद रहे, साकिन में शपथ ग्रहण समारोह में स्पष्ट दिखाई दिया भाजपा पार्टी में गुटबाजी का नजारा, जो कुछ दिनों पहले समिति के चुनाव में उभर कर आई था, जिसका परिणाम आज दिखाई दिया है, स्थानीय नेताओं के द्वारा शपथ ग्रहण कराने के लिए विधायक व पार्टी के जिलाध्यक्ष आये थे, लेकिन स्पष्ट रूप से गुटबाजी दिखाई दी क्या पार्टी की गुटबाजी आगामी चुनाव में पार्टी की नैय्या को ले डूबेगी, अब देखना होगा कि विधायक व पार्टी जिला के नेताओं द्वारा स्थानीय नेताओं को चेताया जाता है या फिर इसी तरह की गुटबाजी से स्थानीय भाजपा पार्टी के छूट भैया नेताओं की बजह से पार्टी की नैय्या को डुबाया जायेगा,

चर्चाओं का बाजार गर्म—–

साकिन सहकारी समिति का कल शपथ ग्रह समारोह था, तो उसी शपथ ग्रहण की आज गलियारों में चर्चा का बिषय बना है,  बताया जा रहा है जिस साकिन समिति के अध्यक्ष के लिए विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्ष को बुलाया गया था, असल में उस समिति अध्यक्ष का भाजपा से नाता न बताकर किसी और पार्टी का माना जा रहा है, जबरदस्ती सत्ता पक्ष का बताया जा रहा है और यह भी बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्य के द्वारा भाजपा पार्टी के समिति सदस्य को दरकिनार करते हुए भाजपा से दूर सदस्य को समिति अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है, चर्चा यह भी है जिला पंचायत सदस्य के मामा के द्वारा वर्तमान समिति अध्यक्ष पद के व्यक्ति को अस्वासन दिया गया था, इसलिए भाजपा पार्टी के ग्राम करही के समिति सदस्य को दरकिनार कर दिया गया है, जबकी करही समिति सदस्य का नाता भाजपा पार्टी से रिश्ता कई वर्षों पुराना है, वर्तमान में भी भाजपा पार्टी का पदाधिकारी है, ऐसे व्यक्ति को साकिन समिति अध्यक्ष पद न देकर किसी अन्य दल के व्यक्ति को समिति अध्यक्ष बनाना पार्टी के साथ धोखा देना है,

मामा की राजनीति का शिकार हुआ भाजपा पदाधिकारी नेता इसलिए बनाया समिति अध्यक्ष—-

बताया जा रहा है कि मामा लोहागढ़ के रहने वाले हैं, लोहागढ़ का साकिन साधन सहकारी समिति अध्यक्ष भी है, जो मामा के रिलेशनशिप में है, मामा ने आस्वाशन दे दिया था इसलिए दरकिनार कर दिया, भाजपा के पदाधिकारी नेताओं की माने तो सूत्रों से यह भी खबर है, कि जो कुछ भी जिला पंचायत सदस्य करते हैं, मामा से पूछने पर ही करते हैं, जिला पंचायत सदस्य ने मामा को भाजपा पार्टी में जिलामंत्री का पद भी दिला दिया है, जिससे मामा की राजनीति औऱ भी चमक सके, अब देखना होगा कि भाजपा पार्टी में मामा भांजे का खेल के आगे पार्टी का कितना नुकसान होगा और क्या पार्टी  रिश्तेदारों की पार्टी बनके रहेगी या फिर भाजपा के जिला के नेताओं के द्वारा मामा भांजे का खेल खत्मकर पार्टी का नुकसान बचाया जायेगा और पार्टी को मजबूती दिलाई जाएगी।

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in