• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यूपी में भूमाफियाओं पर भले ही कार्यवाही नही की जा रहीं हो, लेकिन गरीब और असहायों पर कार्वाही करने में कोई गुरेज नही होता, येसीं क्या जल्दी थी की त्यौहार पर ही उजाड़ दिया गरीब का आशियाना:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर –जिला पंचायत की सड़क पर ग्रामीण द्वारा चबूतरा बनाने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने त्यौहार के दिन ही कर दी कार्यवाही । लावलश्कर के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार ने अवैध निर्माण को ढहा दिया ।
राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया था कि गांव के ही विजय पुत्र हरदेव राजपूत ने गांव से गुजरी जिला पंचायत की सड़क पर अपने घर के सामने चबूतरा बना कर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। आरोप लगाया था कि उक्त स्थान पर चक्की लगाये हुए है जो चोरी की लाइट से चलाई जा रही है। ग्रामीणों ने उक्त अवैध निर्माण ढहाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की थी। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने उक्त मामले की जांच उपजिलाधिकारी को सौंपी। जांच के दौरान उपजिलाधिकारी ने शिकायत सही पाये जाने पर अवैध कब्जाधारक को नोटिश जारी कर दिया। जिसका संज्ञान न लेने पर गुरूवार को प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंच कर मजदूरों की सहायता से उक्त अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। वहीं कब्जा धारक ने प्रशासनिक टीम पर तानासाही का आरोप लगाते हुए बताया कि एक दिन पहले नोटिश दिया गया और अगले ही दिन सुबह टीम कब्जा हटाने पहुंच गई। आरोप लगाया कि लेखपाल की मिली भगत से गांव के तालाबों पर अवैध कब्जे हैं जो नहीं हटाये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जांच के बाद अवैध कब्जे की शिकायत सही पाई गई थी। जिस पर टीम ने जाकर अतिक्रमण ढहाया है। कहा कि तालाबों पर अवैध कब्जे की जानकारी है। जिस पर जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-नेहा वर्मा edit Dherendra raikwar

Jhansidarshan.in